लाल डिग्गी चौकी क्षेत्र अंतर्गत महंत शिवाला फन सिटी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में स्वर्गीय विट्ठल दास जी के पुण्य स्मृति में बिनानी परिवार धुंदी कटरा मिर्जापुर कोलकाता द्वारा बच्चों के निशुल्क ठंडी जल प्याऊ हेतु वाटर कूलर का सप्रेम भेंट किया गया इस मौके पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने निशुल्क प्याऊ हेतु नए वाटर कूलर का उद्घाटन किया इस मौके पर भारतीय विद्या मंदिर परिवार की तरफ से डॉक्टर राम हर्ष गुप्त हरि भान सिंह गिरीश बरनवाल गिरिजा सेठ आर पि ओझा विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रम्हदेव सिंह समेत आदि लोग उपस्थित रहे❗
निशुल्क प्याऊ हेतु नए वाटर कूलर का उद्घाटन किया-नगर विधायक रत्नाकर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5