मोहल्ला क्लीनिक के तर्ज पर निशुल्क संवैधानिक लीगल सुविधा प्रदान किए जाने का वकीलों ने की शुरुआत
मिर्जापुर में स्थित सिटी क्लब में आयोजित प्रदेश स्तरीय अधिवक्ताओं की बैठक में आम जनमानस को संविधान के द्वारा प्रदत्त की गई सुविधाओं के बारे में जागरूक किया गया।अधिवक्ता ज्योति श्रीवास्तव ने जनपद मिर्जापुर में मोहल्ला क्लीनिक के
तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक लीगल फैसिलिटी दिए जाने का अधिवक्ताओं से आग्रह किया है ।अधिवक्ता ज्योति श्रीवास्तव ने कहा कि सर्वप्रथम
जनपद मिर्जापुर के कोन ब्लॉक में निशुल्क विधिक सलाह और सहायता देने का काम शुरू किया
जाएगा ।इसमें वह लोग लाभान्वित होंगे जो न्यायालय में पैसे के अभाव में मुकदमा दर्ज करने से बचते हैं ।