मिर्जापुर- आज के दौर में बढ़ती स्वास्थ्य समस्या से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मिर्जापुर बाजीराव कटरा में सिटी क्लीनिक ,केनरा बैंक के सामने स्थित हड्डी का अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया | इस शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अतुल बरनवाल ने आए हुए मरीजों को हड्डी के अच्छे स्वास्थ्य की जानकारी उपलब्ध कराई, साथ ही साथ आवश्यक उपचार किया भी गया । दांत के मरीजों ने भी दांत की समस्या का उपचार कराया । डॉक्टरों की टीम ने आए हुए रोगियों का उपचार किया । डॉक्टर दिवाकर (जनरल सर्जन ),डॉ अतुल बरनवाल (ऑर्थो ),डॉक्टर नरेंद्र तिवारी व अस्पताल के मैनेजर शशिकांत अग्रवाल ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप में आए हुए मरीजों की व्यवस्था संभाल रखी थी।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5