समाचारनींबू के दाम ने खट्टे किए लोगों के दांत सेब से महंगा...

नींबू के दाम ने खट्टे किए लोगों के दांत सेब से महंगा हुआ नींबू

यूपी के मिर्जापुर में नींबू के दामों ने उपभोक्ताओं के दांत खट्टे कर दिए। जाने-माने फलों से महंगा अब नींबू हो गया है। महंगाई का आलम ये है कि जो नींबू चिलचिलाती धूप में राहत देने का काम करता है। वो अब आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है। अब तक पेट्रोल डीजल सीएनजी रसोई गैस सिलेंडर खाद्य तेल आदि की कीमतों की बात हो रही थी। लेकिन अब आपकी नजर उतारने वाले नींबू को नजर लग गई है। जी हां नींबू की कीमत अब सेब से भी ज्यादा हो गई है। नींबू की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है। नींबू ने कीमतों के मामले में फलों को भी पीछे छोड़ दिया है। इसकी कीमत 300 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। बढ़ते तापमान के बीच क्षेत्र में नींबू की डिमांड काफी बढ़ गई है। लेकिन नींबू की आवक कम है। एक विक्रेता ने कहा कि गर्मियों में नींबू की खपत ज्यादा होती है। और माल के कम आने से इसके दाम बढ़ रहे हैं। सब्जी मंडी नगर की सब्जी मंडी के एक विक्रेता ने कहा कि आपूर्ति कम होने से नींबू की कीमतों में तेजी आई है। एक अन्य विक्रेता का कहना है कि 500 से 1000 रुपये में 100 नींबू बेचना या खरीदना बहुत मुश्किल हों गया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं