समाचारनेता भी रहे सक्रिय--MIRZAPUR

नेता भी रहे सक्रिय–MIRZAPUR

मड़िहान
सुबह होते ही यह खबर आग की तरह क्षेत्र मे फैल गई इसकी जानकारी होते ही कांग्रेसी,अपनादल स के व ब्लाक प्रमुख पटेहरा ,जिलापंचायत सदस्य आदि ने पहुंच कर छात्रो का हाल जाना |रात मे छात्रो ने यह खाया
नवोदय विद्यालय के छात्रो ने बीमार होने से पूर्व दोपहर एक बजे सरस्वती पूजा का प्रसाद पंजीरी सेब व चरणामृत उसके बाद शाम को दूध व बिस्किट फिर रात साढ़े आठ बजे अरहर की दाल चावल रोटी और मटर टमाटर पात गोभी आलू की मिक्स सब्जी खाया था उसके एक घंटे के बाद अचानक छात्रो को उल्टी व पेट मे भयंकर दर्द होने लगा और जब काबू नही मिल पाया तो रात बारह बजे एम्बुलेंश से मड़िहान लाया गया
छात्रो की चीख पुकार से गुंजता रहा सीएचसी परिसर
बुधवार की वह भयानक रात भूलने योग्य नही है जो छात्रो की चीख पुकार से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़िहान गुंजता रहा सारे बच्चे दर्द से कराह रहे थे एक साथी दूसरे साथी की मदद के लिए रात भर जागकर एक दूसरे की सहायता करते रहे ।प्रसासन के अथक प्रयास से सभी सकुशल हो गए |
मण्डलीय खाद्य सुरक्षाधिकारी व जिला खाद्य सुरक्षाधिकारी ने लिया नमूना बच्चो को खाने के लिए प्रयुक्त आटा तेल मशाला बिस्किट हल्दी पनीर दही दूध अरहर की दाल आदि का सैम्पुल लिया गया इनके साथ खाद्य अधिकारी मड़िहान बीपी सिंह की टीम शामिल रही ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं