समाचारनेशनल एजुकेशन पॉलिसी -2020 पर ऑनलाइन वेवीनार का आयोजन-मिर्जापुर

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी -2020 पर ऑनलाइन वेवीनार का आयोजन-मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

आज दिनांक 26 सितम्बर 2020 को घनश्याम बिनानी एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज मीरजापुर द्वारा नेशनल एजुकेशन पॉलिसी -2020 पर एक ऑनलाइन वेवीनार का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डा 0 ए 0 एन 0 सिद्दकी भुतपूर्व प्रिंसिपल , शिक्षा निदेशालय , NCT , भारत सरकार , नई दिल्ली तथा प्रो ० मान सिंह डीन , स्कूल ऑफ केमिकल साइसेज , गुजरात युनिवर्सिटी रहें । कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान की निदेशिका प्रो ० डा ० जीशान अमीर द्वारा वक्ताओं के परिचय व नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के महत्व पर प्रकाश डालने के साथ किया गया । डा ० ए ० एन ० सिद्दकी द्वारा विषय का विवरण दिया गया । वहीं प्रो ० मान सिह ने NEP के वैज्ञानिक व सामाजिक प्रभावों को बड़े ही रोथक ढंग से समझाया । साथ ही कुछ छात्रों द्वारा पुछे गये प्रश्नों का भी मुख्य वक्ताओं द्वारा उत्तर दिया गया । संस्थान की निदेशिका ने अंत में पुरे कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण देते हुए , रोजगार तथा प्रोफेशनल व वोकेशनल कोर्स पर पड़ने वाले इसके प्रभाव का वर्णन किया । इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं