समाचारनेशनल लेवल मॉनिटरिंग की टीम ने देखा गांव का विकास-MIRZAPUR

नेशनल लेवल मॉनिटरिंग की टीम ने देखा गांव का विकास-MIRZAPUR

छानबे। छानबे ब्लॉक के ग्राम पंचायत बरबटा व गौरा मे शुक्रवार को नेशनल लेवल मानीटर ने जमीनी हकीकत जानी ।टीम ने मनरेगा प्रधानमंत्री आवास पेंशन चौदहवां वित्त आदि की जांच पडताल किया तथा सुझाव दिया ।नेशनल लेवल मानीटर रविशंकर सिंह व रविंद्र कुमार सिंह ने गांवो मे मनरेगा से हुए कार्यों व प्रधानमंत्री आवासों चौदहवां वित्त आआदि से हुए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया ।ग्राम पंचायत गौरा मे प्रधानमंत्री सड़क आवास मनरेगा का कार्य तथा आजीविका मिसन के समूहों को देखा ।ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा से कराये गए नौ काम मे पांच का स्थलीय सत्यापन तथा लाभार्थियों द्वारा बनवाए गए 69आवासों मे एक दर्जन आवास देखा ।ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए कार्य से संतुष्ट नजर आए ।चौपाल के माध्यम से जाव कार्ड धारकों पेंशनरों आवास के लाभार्थियों से पूछताछ भी किया और उनकी समस्याएं भी पूछे ।ग्राम बरबटा मे सडक मे बोर्ड न लगने पर आपत्ति जतायी ।कहा कि कार्य प्रारंभ होने तथा पूर्ण होने पर बोर्ड अवश्य लगाने तथा आवासों को जल्द तैयार करने को लाभार्थियों से कहा ।नेशनल लेवल मानीटर रवीशंकर सिंह ने कहा कि जोभी पात्र वृद्धावस्था विधवा विकलांग पेंशन से वंचित हो खुली बैठक मे चयन करके दे दें ।जांच व सत्यापन के दौरान खंडविकास अधिकारी संजय पांडेय सहायक विकास अधिकारी सहकारिता अवनीष यादव सुरेश प्रताप सिंह राजेश कुमार अंकित तिवारी तकनीकी सहायक जय प्रकाश तिवारी रामचरन पटेल डा दिनेश सिंह प्रधान विद्या सिंह शांति देबी बी के सिह रामू सिंह सूरज सिंह आदि मौजूद रहे

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं