समाचारनोडल अधिकारी ने निर्माणाधीन राजकीय छात्रावास का किया निरीक्षण-VIRENDRA GUPTA

नोडल अधिकारी ने निर्माणाधीन राजकीय छात्रावास का किया निरीक्षण-VIRENDRA GUPTA

नोडल अधिकारी इसके बाद पडरी में ही निर्माणाधीन राजकीय छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरा बनाये जा रहे कमरों में हवा क्रास होने के लिये स्थान न होने पर यू0पी0पी0सीयएल0 के अपर प्रोजेक्ट मैनेजर को कडी फटकार लगाते हुये दीवाल के उपर के हिस्से में खिडकी देने का निर्देश दिया। किचेन के निरीक्षण के दौरान बतैन साफ करने का स्थान न हाने पर किचेन के बार बरतन साफ करने का स्थान भी बनाने का निर्देश दिया गया। छात्रावास के बनाये जाने वाले बजट में बाउड्ीवाल का प्रस्ताव न होने पर बाउड्ीवाल के लिये इलग से बजट मांक करने के लिये प्रस्ताव की मांग की। कहा कि छात्राओं का छात्रावास है बाउड््रीवाल जरूरी है तथा सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किये जाये। निरीक्षण के दौरान विद्युत के लिये सेंल्फ ट््रासफार्म, जनरेटर तथा इंन्वटर आदि की व्यवस्था के लिये स्थानीय जनप्रतिनिधिगण से अनुरोध कर लगवाने का भी सलाह दिया। शौचालय तथा पूरे छात्रावास की सफाइ के लिये स्वीपर आदि के बारे में जानकारी प्रापत की। बोरिंग के अलावा एक हैण्डपम्प भी लगवाने का निर्देश दिया। गुणवत्ता बनाये रखने का भी निर्देश दिया। बताया गया कि यह छात्रावास 170.20 लाख स्वीकृत धनराशि में से अभी तक मा0 67 लाख प्राप्त हुआ जब कि कार्यदायी संस्था द्वारा 90 लाख व्यय कर दिया गया है। आगे बजट के अभाव में कार्य धीमी प्रगति पर है।

थाना समाधान दिवस का निरीक्षण

नोडल अधिकारी सुरेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा पडरी थाने में जाकर चल रहे थाना समाधान दिवस का भी निरीक्षण किया तथा साथ ही पूरे थाने का भी मुवायना किया गया। इस दौरान विगत समाधान दिवस में निस्तारित प्रार्थना पत्रों के बारे में जानकारी प्रापत की गयी। तथा मौके पर उपस्थित फरियादियों से भी उनकी शिकायतों को सुना गया, सुनवाई के दौरान अधिकांश मामले जमीन विवाद के मिले जिस पर विशेष सचिव ने कहा कि जमीनी विवाद मामलें को तत्काल निस्तारण करायें ताकि मामला बढने न पाये। निरीक्षण के दौरान मालखाना, इसलहों का कलेक्ट््रेट से मिलान की स्थिति, हिस्ट््रीसीटर रजिस्टर आन लाइन एफ0आई0आर0, बन्दी गृह, मेस आदि का निरीक्षण किया। मेस को और सृदृटीकरण करने का निर्देश दिया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं