बेलन नदी पर निर्माणाधीन आवेर ब्रिज तथा पी0एच0सी0 हलिया का भी निरीक्षण
गलरा में चैपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्यायें
मीरजापुर, 28 जुलाई, 2019- शासन के द्वारा जनपद के विकास कार्यो की हकीकत को जानने के लिये नियुक्त नोडल अधिकारी/विशेष सचिव सिंचाई सुरेन्द्र विक्रम ने आज अपने जनपद भ्रमण के दौरान विकास खण्ड हलिया में भ्रमण कर निर्माणाधीन परियोजना, विकास खंड कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा थाना हलिया का निरीक्षण किया। तदुपरान्त विशेष सचिव अदवां बैराज का भी भ्रमण कर सिंचाई की सुविधाओं का जायजा लिया। इसके बाद हलिया विकास खंड के ही ग्राम पंचायत गलरा में चैपाल लगाकर गांव में कराये गये विकास कार्यो का सत्यापन किया , कार्यो का भ्रमण कर देखा तथा चैपाल में उपस्थित ग्रामीणों के समस्याओं को सुना तथा उसके निस्तारण के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया।
विशेष सचिव सरेन्द्र विक्रम जिलाधिकारी अनुराग पटेल, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार पाण्डेय व मुख्य विकास अधिकारी पिंयका निरंजन, के साथ आज जनपद मुख्यालय से सीधे हलिया विकास खंड के लिये गये हलिया जाने वाले रास्ते पर बेलन नदी कोटाधाट पर निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया तथा उसके गुण्वत्ता के लिये टेक्निकल टीम से सेम्पुल लेकर जाॅंच करने का निर्देश दिया। सम्बंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारी ने नोडल अधिकारी को बताया कि 272.93 मीटर लम्बाई वाले इस पुल के निर्माण के लिये नाबार्ड के द्वारा वर्ष 21/3/2018 को 1980.23 लाख स्वीकृत हुआ जिसका निर्माण जनवरी 2019 में प्रारम्भ्। किया तथा पुल पूर्ण की तिथि मार्च, 201 निर्धारित की गयी है। उन्होंने कहा हलिया की नदी के हलिया वाले छेर पर तीनचार पेड काटने पडेगे जिसके लिये नोडल अधिकारी सम्बंधित उप जिलाधिकारी व वन विभाग के अधिकारी के द्वारा जांच कर पेड काटने की स्वीकृति प्रदान करने का निेर्देश दिया। बताया कि पुल के निर्माण हो जाने से लगभग 25 गांव को आवागमन के लिये फायदा होगा।