समाचारन्यायालय परिसर में नारेबाजी व अफरा-तफरी -MIRZAPUR

न्यायालय परिसर में नारेबाजी व अफरा-तफरी -MIRZAPUR

मिर्जापुर-चकबंदी न्यायालय परिसर में घुसकर ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी करते हुए उत्पात मचाया आधे घंटे तक हो रहे, हो -हल्ला ,अफरा-तफरी में कोई भी सुरक्षाकर्मी नजर नहीं आया न्यायालय परिसर में इस तरीके की घटना से समूचे क्षेत्र में अजीब माहौल उत्पन्न हो गया आपको बता दें कि मिर्जापुर जनपद में चकबंदी कार्यालय में स्थित चकबंदी न्यायालय अधिकारी का भी कार्यालय है जहां न्यायालय भी लगता है इस कोर्ट में परवाराजधर छेत्र के ग्रामीणों का झुंड मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए कोर्ट में घुसा और अधिकारी को पेश करो का नारा लगाते देखा गया| आरोप लगाया जा रहा है कि चकबंदी गांव में करने की प्रक्रिया ठीक नहीं है मनमाने तरीके से चक को काट के दूर दूर कर दिया गया है जिससे क्षेत्र के लोग काफी नाराज हैं इस मामले में चकबंदी अधिकारी से बात करने पर बताया कि यदि किसी व्यक्ति को आपत्ति है तो वह वकील के माध्यम से आपत्ति कोर्ट में दाखिल कर सकता है लेकिन कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी भी दशा में किसी को नहीं दिया जा सकता |आज जो ग्रामीण चकबंदी कोर्ट में घुसे उन्होंने कल जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करके बड़े अधिकारियों को आपत्ति दर्ज कराते हुए तत्काल दुरुस्तीकरण करके प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की थी लेकिन 24 घंटा बीता ही था की ग्रामीण आक्रोशित होकर चकबंदी अधिकारी कार्यालय व न्यायालय में नारेबाजी की|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं