मिर्ज़ापुर हलिया थाना क्षेत्र के ग्राम परसिया मुड़पेलि तहसील लालगंज निवासी गणेश की दो भैसों को मार डालने की घटना ने पुरे क्षेत्रवासियों को स्तब्ध कर दिया था ।घटना दिनांक 20/06/2017 की बताई गई है ।पीड़ित के द्वारा तमाम प्रयास करने के उपरांत हलिया के पशु चिकित्सक अधिकारी के द्वारा पोस्टमार्टम हेतु बिसरा सुरक्षित किया गया लेकिन जांच हेतु अभी तक नही भेजा गया ।जिस व्यक्ति का भैस जहरखुरानी में मरा है उस व्यक्ति की माली हालात दिन दूनी रात चौगुनी पतली होती जा रही है ।लेकिन जिम्मेदार अधिकारी की संवेदनशीलता का सूचकांक शून्य से ऊपर बढ़ने का नाम ही नही ले रहा है ।और पीड़ित गणेश के सहनशक्ति का सूचकांक अपने चरम पर दिखाई दे रहा है ।ऐसे में एक गरीब के परिवार के आगे आर्थिक संकट की स्थिति उतपन्न हो गई है ।प्रार्थी ने जिलाधिकारी महोदय से मिडिया के माध्यम से सम्बोधन पत्र में यह मांग किया है की तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया कराते हुए परिवार के साथ न्याय किया जाय ।वरना परिवार की आर्थिक रूपी कमर टूट चुकी है ,साँसे कपकपाना शुरू कर दी है ,जेब खाली हो गया है और न्याय का आसरा कमजोर होता जा रहा है ।हलिया थाने दौड़ते दौड़ते बची कुची पूंजी समाप्त होने की कगार पर हो गया है ।-MIRZAPURNEWS.COM
न्याय का आसरा कमजोर होता जा रहा है-गणेश
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5