समाचारन्याय पाने के लिए अनशन व भूख हड़ताल का सहारा-शंभू नाथ मिश्रा

न्याय पाने के लिए अनशन व भूख हड़ताल का सहारा-शंभू नाथ मिश्रा

मंडली अस्पताल मिर्जापुर में मुख्य फार्मासिस्ट ने न्याय पाने के लिए अनशन वह भूख हड़ताल का सहारा लेना शुरू कर दिया |अनशनकारी के मुताबिक जिस व्यक्ति को मुख्य फार्मासिस्ट की जिम्मेदारी दी गई है वह अपात्र है | अस्पताल प्रशासन के द्वारा अपात्रो को संरक्षण देने का कार्य किया जा रहा है |अनशनकारी ने बताया कि प्रमुख सचिव के दौरे में जिस व्यक्ति को सस्पेंड किया गया उसे तनख्वाह भी दिया जा रहा है साथ-साथ उससे काम भी लिया जा रहा है जो अनैतिक है |इस बाबत जब SIC से जानकारी की गई तो बताया गया की गुलाबचंद और गुलाब मौर्या के शब्दों और अक्षरों में तकनीक मतभेद होने की वजह से किसी निर्णय पर पहुंचना मुश्किल हो रहा है |क्योंकि जो व्यक्ति चीफ स्टोर के पद पर कार्यरत है वर्तमान में उसके नाम के अनुसार स्पष्ट सस्पेंशन आर्डर नहीं मिला |शासन से नाम को लेकर स्पष्टीकरण के लिए पत्र लिखा गया है जवाब आने पर उचित कार्यवाही की जाएगी |शंभू नाथ मिश्रा चीफ फार्मासिस्ट अनशन पर बैठे रहने की बात कह रहे हैं जब तक कि मामले का निस्तारण नहीं हो जाता है|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं