*जनपद-मीरजापुर*
*दिनांक-06.05.2021*
*थाना हलिया पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल व जेवरात, नगदी के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
अपराध एव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलिया पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल व जेवरात के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 04.05.2021 को थाना हलिया पर वादी शफीक खांन पुत्र पप्पू खान निवासी महेशपुर ड्रमडगंज थाना हलिया मीरजापुर की तहरीर के आधार पर घर में घुसकर बक्शे से जेवर व नगदी, मोबाईल चोरी करने के संबंध में अज्ञात चोर के विरुद्ध अभियोग पजीकृत किया गया था,। उक्त अभियोग की विवेचना वाछिंत चोर की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 05.05.2021 को समय लगभग 15.30 बजे उ0नि0 अवध नरेश पाण्डेय थाना हलिया मयहमराह हे0का0 उमेश सिंह, का0 कलामुद्दीन द्वारा मुखबीर की सूचना पर ग्राम दुर्जनीपुर के पास कोरावं प्रयागराज मार्ग से मो0सा0 से भागने की फिराक में खड़े अभियुक्त को घेराबन्दी कर मो0सा0 के साथ पकड़ लिया गया, जबकी दूसरा अभियुक्त भागने में सफल रहा, पकड़े गये अभियुक्त ने अपना नाम अभिषेक पाल पुत्र राजनाथ पाल निवासी सेमरी बाघराय पोस्ट कोसफरा थाना कोरावं जनपद प्रयागराज बताया जिसके पास से चोरी के 02 अदद पायल चांदी की (सिल्वर धातु) व 4250 रुपया नगद बरामद किया गया, मोटर साईकिल अपाची सफेद कलर बिना नंबर के संबंध में पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया की ये मो0सा0 हमने नारघाट थाना कोतवाली शहर से चोरी किया था। गिऱफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार जेल/ मां0 न्यायालय भेजा गया।