समाचारपक्का घाट व्यवसायिक संघ ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

पक्का घाट व्यवसायिक संघ ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन


मिर्जापुर व्यवसायिक संघ के बैनर तले दर्जनों व्यापारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन पत्र सौंपा है । ज्ञापन पत्र के मुताबिक इलाके के तमाम व्यापारियों ने दाऊजी घाट पर उतरने के लिए बनाए गए रास्ते को तोड़ दिए जाने की शिकायत की है ।शिकायत कर्ताओं का आरोप है कि 40 वर्ष पुराना रास्ते पर बना स्लोब को रात के अंधेरे में तोड़ दिया गया है ,जिसके चलते तमाम स्थानीय निवासियों को बाइक ले जाने में ले आने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए कुछ व्यापारियों ने अपने पास से चंदा मिलाकर दोबारा तोड़े गए स्लोब का निर्माण करा दिया लेकिन रात में पुनः स्लोब को तोड़ दिया गया, इससे जहां स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ रही है ।संघ के लोगों का कहना है कि इसी स्लोब के चलते कई दुकानदार अपनी गाड़ियों को आसानी से उपयुक्त स्थान पर पार्क कर दिया करते थे लेकिन स्लोव तोड़े जाने के बाद गाड़ियों को सड़कों पर खड़ा करने की मजबूरी लोगों के सामने हो गई है ।ऐसे में जिलाधिकारी से व्यवसायिक संघ के लोगों ने मांग किया है कि उपरोक्त स्लोब को बार-बार तोड़े जाने से व्यवसायिक गतिविधि में बाधा उत्पन्न हो रही है ऐसे अराजक तत्वों की पहचान करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए जिससे व्यापार पर बुरा असर न पड़े और पक्के घाट इलाके में जाम की स्थिति ना बन पाए।
हालांकि जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए समस्त घटना की जांच सिटी मजिस्ट्रेट को सौंप दिया है सिटी मजिस्ट्रेट ने स्थानीय पुलिस की मदद से मौके का निरीक्षण भी किया है लोगों ने उम्मीद जताया है कि अतिशीघ्र उनको न्याय मिल सकेगा।
इस मामले में शहर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है, लोग उसी स्लोब से गाड़ियां उतारने और चढाने का काम करते हैं स्थानीय निरीक्षक को जांच की जिम्मेदारी दी गई है अति शीघ्र दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया जाएगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं