समाचारपचास से ज्यादा छात्र बीमार-मिर्ज़ापुर

पचास से ज्यादा छात्र बीमार-मिर्ज़ापुर

मड़िहान
*अस्पताल में तब्दील हुआ आवासीय विद्यालय*

पंडित दीनदयाल उपाध्याय आवासीय बालिका विद्यालय की94छात्राएं बीमार,सात की हालत गंभीर

गुरुवार की दोपहर मड़िहान स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय आवासीय बालिका विद्यालय की अबूझ हाल में एक के बाद एक छात्राओं की तबियत बिगड़ने लगी।विद्यालय प्रशासन की सूचना पहुँची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम बीमार छात्राओं का स्कूल परिसर में ही इलाज किया।सात छात्राओं की हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सुबह दश बजे खाना खाने के बाद अर्धवार्षिक परिक्षा देने के लिए क्लासरूम में थी।इसी दौरान एक के बाद एक छात्राओं को उलटी दस्त होने लगी।छात्राओं की बीमारी की जानकारी होते ही विद्यालय प्रशासन के हाथपाँव फूलने लगे।स्वास्थ्य बिभाग से डॉक्टर जवाहर पाण्डेय,डॉक्टर कैलाश नाथ बिंद समेत स्टापनर्स आदि दावा लेकर पहुँच गयी।वायरल फीवर से पीड़ित छात्राओं का आरोप है कि कई दिनों से विद्यालय की स्टापनर्स से दवाई की मांग की जा रही थी।किन्तु निदर्दि स्टापनर्स छात्राओं को दवा न देकर भगा देती थी।धीरे धीरे बीमारी पांव पसारती गयी।विद्यालय में बीमारी की खबर सुनते ही जिलासमाज कल्याण अधिकारी केपी सिंह,डीडीओ मनोज राय व मड़िहान एसडीएम विद्यालय पहुँचकर सभी छात्राओं का हालचाल जाना।अधिकारीयों ने बताया कि मौसम की वजह से छात्राएं बीमार हुई हैं।संख्या अधिक होने से कही न कहीँ विद्यालय कर्मचारियों की लापरवाही है।जाँच के बाद ही पता चलेगा कौन दोषी है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं