समाचारपटरी का अतिक्रमण करने वालो की खैर नहीं -MIRZAPUR POLICE

पटरी का अतिक्रमण करने वालो की खैर नहीं -MIRZAPUR POLICE

*एण्टी इन्क्रोचमेन्ट टीम द्वारा की गयी बड़ी कार्यवाही हटवाये गये अतिक्रमण 12 पर मुकदमा दर्ज*
आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में जाम की समस्या के दृष्टिगत जाम लगने के प्रमुख कारणों में से एक सड़कों एवं पटरियों पर होने वाले अतिक्रमण के उन्मूलन हेतु एण्टी इन्क्रोचमेन्ट टीम गठित कर उक्त टीम को नगर में भ्रमण कर सड़कों एवं पटरियों पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अधिक से अधिक संख्या में कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त सम्बन्ध में गठित एण्टी इन्क्रोचमेन्ट टीम द्वारा दिनांक-15.06.2017 को बड़ी कार्यवाही करते हेयु जनपद में कई स्थानों पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान सड़कों एवं पटरियों पर अतिक्रमण करने वाले 12 व्यक्तियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया, जिनका विवरण निम्नवत् है-

1. मुन्ना पुत्र गुलाब नि0-ओलियर घाट तिराहा को0शहर
2. बसन्त पुत्र शिवराम दुकान घंटाघर के पास
3. जमीला पत्नी स्व0 कल्लू दुकान घंटाघर के पास
4. शिव प्रसाद पुत्र मंगलदास चौरसिया दुकान घंटाघर के पास
5. हजारी पुत्र किशोरी दुकान घंटाघर के पास
6. मो0 जुनैद पुत्र मो0 निजाम दुकान घंटाघर के पास
7. साधु राम पुत्र रामअधार दुकान पुलिस आफिस को0शहर के पास
8. राजन पुत्र हनीफ दुकान घंटाघर के पास
9. बनवारी पुत्र किशोरी लाल दुकान घंटाघर के पास
10.माया पत्नी बोधी दुकान ओलियर घाट तिराहा को0शहर
11. बाबा वर्मा पुत्र कैलाश नाथ वर्मा दुकान घंटाघर के पास
12. महमूद पुत्र स्व0अयूब (स्टोप रिपेयरिंग की दुकान) सिविल लाईन निकट पुलिस आफिस को0शहर

उपरोक्त समस्त के विरुद्ध थाना कोतवाली शहर में मु0अ0सं0 193/17 धारा 447 भा0द0वि0, 34 पुलिस अधिनियम व 210 नगर पालिका अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि सड़कों एवं पटरियों पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिये। सड़कों एवं पटरियों पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाये।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं