समाचारपटेहरा ब्लाक के मुख्यालय पर बुजुर्ग जनों का पंजीकरण में उमडी भीड़-जिलाध्यक्ष...

पटेहरा ब्लाक के मुख्यालय पर बुजुर्ग जनों का पंजीकरण में उमडी भीड़-जिलाध्यक्ष रमाकांत

गुरूवार मीरजापुर जनपद में भारत सरकार परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास से समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा वयोश्री योजना का शुभारम्भ मडिहान विधायक ने किया आज पटेहरा ब्लाक के मुख्यालय पर बुजुर्ग जनों का पंजीकरण में उमडी भीड़ 354 बुजुर्ग जनो का हुआ पंजीकरण जिसमें 207 वृद्ध जन उपकरण पाने हेतु चुने गये है, मडिहान विधायक ने कहा कि मीरजापुर जिले के वृद्ध जनों, दिव्यांग जनों को वयोश्री योजना में पंजीकरण परीक्षण कराकर चश्मा, छडी, कान की मशीन, नकली दांत, व्हील चेयर जैसे निशुल्क उपकरण का लाभ उठाना चाहिए। उन्होने कहा कि केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल का बुजुर्गजनों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ धरातल पर दिखाई दे रहा है वयोश्री योजना मीरजापुर जिले में आना एक तरह से वृद्धजनों का कल्याण होगा विधानसभा अध्यक्ष गिरीश चन्द्र पटेल ने कहा कि मीरजापुर 12 ब्लाकों में क्रमशः पंजीकरण अभियान आज पटेहरा ब्लाक मुख्यालय से शुरू हुआ है, कल 03-02-18 को राजगढ ब्लाक में, 05-02-18 को हलिया ब्लाक में, 06-02-18 को लालगंज ब्लाक में, 07-02-18 को नरायनपुर/नगर पालिका परिषद चुनार में, 08-02-18 को जमालपुर/नगर पालिका परिषद अहरौरा में 09-02-18 को सीखड ब्लाक में, 12-02-18 को सीटी ब्लाक में, 15-02-18 को नगर पालिका परिषद घंटाघर में आयोजित किया जायेगा। वयोश्री योजना के पंजीकरण को सफल बनाने के लिए वीडीओ अमरेश चन्द्र रामचन्द्र राम ने अपनी पुरी टीम के साथ सहयोग किया, वयोश्री योजना में मुख्यरूप से अपना दल एस जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, उदय पटेल श्याम सुन्दर गिरिश चन्द्र पटेल, आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं