
*पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में उपनिरीक्षक निलम्बित-*
दिनांक 18.07.2022 को थाना पड़री क्षेत्रांतर्गत घटित दुर्घटना में दुधनाथ बिन्द निवासी गोलहनपुर अतरी बिन्द बस्ती थाना चुनार मीरजापुर की मृत्यु होने तथा उनके पुत्र धर्मेन्द्र बिन्द के गंभीर रूप से घायल होने के सम्बन्ध मे अभियोग पंजीकृत था, उक्त अभियोग की विवेचना मे समय से समुचित कार्यवाही न करने एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन मे विवेचक द्वारा लापरवाही बरतने के कारण उ0नि0 नसीम खाँ थाना पड़री जनपद मीरजापुर को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया एवं सम्बन्धित थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी की भूमिका के सम्बन्ध मे जांच करायी जा रही है ।