: छानबे। विन्ध्या चल थाना क्षेत्र के रामबाग विजयपुर मे पडोसियो से मारपीट मे एक गंभीर रूप से घायल घटना सोमवार सुबह १०बजे की है ।रामबाग विजयपुर निवासी शीतल शर्मा व अशोक कुमार दोनो पड ोसी है ।सुबहशीतल शर्मा का २२वर्षीय पुत्र धरमेन्दर शर्मा अपनी बछिया को नहला रहा था ।वही पानी गिर जाने को लेकर लोगो ने लाठी से मार दिया जिससे धरमेन्द्र के सिर मे गंभीर चोट आयी ।
तत्काल पीआर बी को सूचना दी मौके पर पीआरबी के वाहन से पी एच सी सर्रोई ले जाया गया ।डाक्टरो ने मंडलीय अस्पताल रिफर कर दिया वहा से बीएयू के लिए रिफर कर दिया गया । स्थानीय गैपुरा पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर कार्यवाही कर रही है।
होम समाचार