बाबा रामदेव के जानेमाने ब्रांड पतंजलि के प्रोडक्ट्स का इस्तमाल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ,जिसका मुख्य कारण लोगो का स्वदेशी एवं शुद्ध प्रोडक्ट्स तथा वस्तुओ के प्रति जागरूकता है | इस बात में कोई संदेह नहीं है की पतंजलि के प्रोडक्ट्स की चाह लोगो में बढ़ रही थी परंतु हाल हीं में मिर्ज़ापुर के कटरा कोतवाली थाना छेत्र , लोहिया तालाब के निवासी रंजीत मौर्या ने पतंजलि के सरसों के तेल के रिफिल पैक में लोहे का स्प्रिंग पाए जाने की खबर मीडिया के सामने प्रस्तुत की | आलम यह है की इस खबर की चेतना से लोगो का पतंजलि पर विश्वास डगमगाया सा मालूम होता है |
सवाल यह है की तेल की प्रोसेसिंग व पैकेजिंग में इतनी लापरवाही का कारण है क्या ?जहाँ एक तरह पैकेट के बाहर “शुद्धता का वादा” लिखा जा रहा है वही पैकेट के अंदर एक लोहे का स्प्रिंग पाया जा रहा है | लोगो ने कहा की यदि पैकिंग सीधे फैक्ट्री से आ रही है तो बड़ा मिस्टेक है और येदी किसी ने डुप्लीकेसी माल बनाना शुरू किया है तो जांच होनी चाहिए |
पतंजलि के तेल ने किया हैरान
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5