प्रधान पति द्वारा सरकार के आदेशों का उड़ाया जा रहा है धज्जियां सरकार कहती है कि यदि पत्रकारों के साथ कोई अभद्रता करता है. तो 24 घंटे के अंदर कार्यवाही की जाएगी* चुनार थाना क्षेत्र निवासी एक अखबार से जुड़े पत्रकार के अनुसार अवैध खनन तेजी से फल-फूल रहा है। सरकार चाहे भले ही बड़े बड़े दावे करे कि निरन्तर अवैध पत्थर खननकर्ताओं पर अंकुश लगा रही हैं लेकिन जमीनी स्तर पर देखा जाय तो ऐसा
नहीं है। मिर्जापुर ब्लाक राजगढ़ ग्राम समदवा क्षेत्राअंतर्गत प्रधान पति व उनके पुत्र द्वारा अवैध पत्थर का खनन का कार्य बड़े धड़ल्ले से चलाया जा रहा है जिसमें दबंगई और गुंडई के बल पर यह कार्य चल रहा है सूचना मिलने पर पत्रकारों द्वारा खनन पर न्यूज़ कवरेज करने पर कुछ सरहंग एवं गुंडई के बल पर हम पत्रकारों को जबरदस्ती प्रधान कार्यालय पर लाया गया कार्यालय पर लाने के बाद प्रधान पति निरंजन सिंह ने भद्दी भद्दी गालियां तथा मारने पीटने की धमकी व पत्रकारों की आईडी और मोबाइल जबरदस्ती छीन कर रख लिए पत्रकार साथी के द्वारा पीआरबी 112 नंबर पर कॉल करने के पश्चात 112 नं की पुलिस मौके पर आए पुलिस के आने के बाद भी प्रधान पति गाली गलौज कर रहे थे पुलिस वालों के बीच बचाव कर मोबाइल आईडी दिलवाए तब जाकर पत्रकारों को छोड़ा गया यहां पर यूपी सरकार के आदेशों का धज्जियां उड़ाया जा रहा है सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है कि यदि कोई भी व्यक्ति पत्रकारों के साथ अभद्रता से पेश आता है तो उसके खिलाफ 24 घंटे के अंदर कार्यवाही की जाएगी ।
उपरोक्त घटना पर जर्नलिस्ट वेलफेयर सोसाइटी ने चिंता जाहिर किया है।