पत्थर के खदान में ब्लास्टिंग के दौरान एक बालक की मौत ,मिर्जापुर

19

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

*आज दिनांक 28.10.2020 को समय लगभग 13.30 बजे थाना अहरौरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बगहिया के खदान में ब्लास्टिंग न होने पर खदान में काम करने वाले विकास मौर्या पुत्र राम प्रसाद मौर्या उम्र लगभग-17 वर्ष निवासी बगहिया थाना अहरौरा चेक करने गये, इस दौरान खदान में ब्लास्टिंग हो गयी जिससे विकास की मौके पर ही मृत्यु हो गयी, सूचना पर थानाध्यक्ष अहरौरा मय पुलिस बल के मौके पर मौजूद है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*