समाचारपत्नी ने अपनी दो प्रेमिकाओं के साथ मिलकर पति की कर डाली...

पत्नी ने अपनी दो प्रेमिकाओं के साथ मिलकर पति की कर डाली हत्या ,मिर्जापुर

*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में 08 घण्टे के अन्दर थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत हुई एक व्यक्ति की हत्या की घटना का सफल अनावरण, प्रेम प्रसंग में मृतक की पत्नी ने अपने 02 अन्य साथियों के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम —*


आज दिनांकः14.07.2023 को जनपद मीरजापुर के थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डेहरी में एक व्यक्ति की हत्या की सूचना प्राप्त हुई थी । जिसपर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में स्वाट/सर्विलांस, एसओजी व थाना अदलहाट की संयुक्त पुलिस टीमों को लगाकर साक्ष्य संकलित करते हुए घटना के त्वरित अनावरण का निर्देश दिया गया ।


उक्त निर्देश के अनुक्रम में गठित पुलिस टीमों द्वारा घटना का 08 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण कर लिया गया है । प्रेम प्रसंग में मृतक की पत्नी द्वारा अपने 02 अन्य साथियों के साथ मिलकर

हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है । उक्त से सम्बन्धित अभियोग में नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं