समाचारपत्रकारों के संघटनो ने सड़क हादसे में मारे गए पुलिस व पत्रकार...

पत्रकारों के संघटनो ने सड़क हादसे में मारे गए पुलिस व पत्रकार के लिए शोक संवेदना व्यक्त किया | MIRZAPUR

वाराणसी /शिवपुरथाना क्षेत्र के सुद्धीपुर रोटी ढावा के पास बावतपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही टेवेरा UP65BT 3599 ने बाइक सवार को टक्कर मारी । बाइक सवार शैलेन्द्र सिंह मिर्जापुर जिगना थाने में सिपाही के पद पर तैनात थे और आज़ ही शिवपुर बंदेवीर बाबा मंदिर के पास आ रहे थे ।टेवेरा के शीशे के अंदर घुस गये ।स्थानीय लोगों ने 100 नम्बर पर सूचना दी मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल को दिन दयाल उपाध्याय अस्पताल लें गये लेकिन वहाँ मृत घोषित कर दिया गया ।मौके से गाड़ी चालक फरार ।मिर्ज़ापुर जिगना पुलिस ने बताया की सिपाही VIP ड्यूटी में वाराणसी जा रहे थे की सड़क हादसे में उसकी मौत हो गयी |

मिर्जापुर पुलिस -ने बताया की बड़े दुःख के साथ अवगत कराना है की दिनाक 19-12-2016 को सिपाही शैलेंद्र सिंह की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी ।शैलेंद्र सिंह की तैनाती थाना जिगना पे थी ।इस दुःख की घड़ी में पूरा पुलिस परिवार शोकाकुल है । पुलिस अधीक्षक द्वारा सगे संबंधियों को सांत्वना दी गयी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति तथा परिजनों को शक्ति प्रदान करे|

मृतक पत्रकार की आत्मा को शांति प्रदान की गई । मिर्जापुर __ लखनऊ सफर के दौरान सफारी वाहन के पलटने से दुर्घटना का शिकार चुनार के क्षेत्रीय संवाददाता विजय कुमार श्रीवास्तव 45 वर्ष की असामयिक निधन होने से पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई । जिन्हें 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान की गई |मिर्ज़ापुर पत्रकारों के कई संघटनो ने सड़क हादसे में मारे गए पुलिस व पत्रकार के लिए शोक संवेदना व्यक्त किया |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं