समाचारपत्रकारों को जिलाधिकारी मिर्जापुर प्रियंका निरंजन ने किया सम्मानित

पत्रकारों को जिलाधिकारी मिर्जापुर प्रियंका निरंजन ने किया सम्मानित

उत्तरदायित्वपूर्ण पत्रकारिता समूचे पत्रकारों का कर्तव्य – डीएम मिर्ज़ापुर

मिर्जापुर। विंध्याचल प्रेस क्लब द्वारा नगर के श्याम उत्सव वाटिका लॉन में “वर्तमान समय में पत्रकारों की चुनौतियां” विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त संगोष्ठी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन रहीं। उन्होने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन का स्वागत कार्यक्रम आयोजक विपिन पांडे और विंध्याचल प्रेस क्लब के संरक्षक नेमत खान ने बुके,अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने पत्रकारों को पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि उत्तरदायित्व पूर्ण पत्रकारिता समूचे पत्रकारों का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता में साहित्य का लोप हो रहा है इसलिए भाषा के स्तर पर जो विपन्नता देखने को मिल रही है वह पत्रकारिता के लिए नवीन संकट जैसा है। इसलिए पत्रकारों को साहित्य के प्रति अनुरागी होना चाहिए जिससे उनकी रिपोर्टिंग और भाषा में साहित्य परिलाक्षित हो। उन्होंने मिर्जापुर की समृद्ध साहित्यिक सांस्कृतिक विरासत पर प्रकाश डालते हुए पत्रकारिता से जुड़े पुराने संस्मरणों पर विचार रखा और कहा की कर्तव्यों के निर्वहन में पत्रकारों को जहां भी जरूरत होगी हम सदैव उनके साथ हैं। विशिष्ट अतिथि मंडलीय जिला चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्साअधीक्षक डॉ तरुण सिंह ने कहा कि पत्रकारों का भी अपना निजी जीवन होता है इसलिए उनके सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा का ख्याल सिविल सोसायटी को रखना चाहिए। वर्तमान समय में पत्रकार महज सूचना देने का माध्यम मात्र नहीं है बल्कि वह सामाजिक जागरण के प्रतिबिंब भी हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विंध्याचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष शिव शंकर उपाध्याय ने की और संचालन वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र तिवारी ने किया। इस अवसर पर पत्रकार वीरेंद्र गुप्ता के अलावा पत्रकारिता और समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विंध्याचल प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह सचिव इंद्रप्रीत सिंह ,देव गुप्ता, सुरेश सिंह जेपी पटेल ,मनीष रावत, वीरेंद्र गुप्ता , प्रभात मिश्रा,सुशील पटेल , जिला पंचायत सदस्य विष्णु सिंह ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य वसीम अहमद, आफाक अहमद , वरिष्ठ अधिवक्ता अमानुल्लाह अंसारी, एडवोकेट आयुष सिंह सहित पत्रकारिता जगत की और विभिन्न क्षेत्रों की तमाम विशिष्ट व्यक्तियों की मौजूदगी रही।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं