9453821310- 21 अक्टूबर 2018 को केन्द्रीय मंत्री/जिले की सांसद भरूहना स्थित संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय पर जनता दरबार लगाकर जिले भर से आयी समस्याओं को सुन रही हैं, अधिकतर समस्यायें प्रधानमंत्री आवास चिकित्सा सुविधा, बिजली, हैण्डपम्प को लेकर रही जनता दरबार में आॅल टीचर्स एण्ड ईम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय मंत्री/जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल को पेंशन बहाली को लेकर ज्ञापन सौंपा। केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कार्यवाही का आश्वासन दिया ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष शशांक सिंह, दीपक सिंह, संजय सिंह, राकेश पटेल, सोनू सिंह, महेश पाण्डेय, प्रदीप तिवारी, खुशहाल सिंह, रचना पाठक, नन्दनी वर्मा, सुजीत गुप्ता, सन्तोष सिंह आदि प्रमुख लोग रहे।
————————————————————-
केन्दीय मंत्री/जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने रविवार को दैनिक जागरण के पत्रकार अमित कुमार तिवारी के त्रिमुहानी स्थित सत्ती रोड़ आवास पर अमित कुमार तिवारी की माता स्व0 सुधा तिवारी (62 वर्ष ) का गत दिनों स्वर्गवास होने पर परिवार वालों से मिलकर गहरा शोक व्यक्त किया। शोक व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से राम कुमार विश्वकर्मा, उदय पटेल, नितिन विश्वकर्मा इसके साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, विहिप नेता मनोज श्रीवास्तव, रवि साहु, नितिन विश्वकर्मा, सभासद मो जावेद व पत्रकारों ने भी शोक संवेदना व्यक्त किया |
पत्रकारों ने भी शोक संवेदना व्यक्त किया-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5