छानबे भारतीय पत्रकार संघ की बैठक विहसडा बाजार स्थित कार्यालय पर अरुण कुमार दुबे की अध्यक्षता। मे हुई जिसमे प्रमुख रूप से संगठन की मजबूती एवम् पत्रकारो के हित पर चर्चा की गई ।अरुण कुमार दुबे ने कहा कि पत्रकारो का उत्पीडन बरदास्त नही किया जायेगा साथ ही कहा पत्रकार सकारात्मक सोच रखे ।बैठक मे मानिक चन्द तिवारी मंगला प्रसाद दुबे जानकी प्रसाद लक्ष्मीशंकर मौर्य रमाकांत बिन्द प्रमोद तिवारी राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे
पत्रकारो का उत्पीडन बरदास्त नही किया जायेगा-अरुण कुमार दुबे
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5