नकली शराब की जा रही खेप की सूचना पर शुक्रवार की रात आबकारी विभाग व मड़िहान पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के धुरकर नदी के पास घेराबंदी कर व्यापारी समेत कार चालक को दबोच लिया।पुलिस ने मड़िहान थाने में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
सूचना थी की सोनभद्र से मारुति स्विफ्ट डिजायर कार द्वारा26 पेटी शराब मड़िहान क्षेत्र में ले बीजाया जा रहा है। सक्रियता दिखाते हुएआबकारी बिभाग पुष्पेन्द्र कुमार आबकारी निरीक्षक व मड़िहान थाने से उपनिरीक्षक लालजी कुशवाहा की टीम धुरकर नदी पर शराब की गाड़ी आने का इंतजार करने लगे।थोड़ी देर में घोरावल की तरफ से आते हुए एक बाहन की लाईट दिखाई दी।पास आने पर रोकने की कोशिश की गयी तो चालक कार को भागने का प्रयाश किया।किन्तु घेराबंदी में भाग नही पाया।बरामद कार की तलाशी ली गयी तो बाहन में नकली शराब लदा था।थाने लाकर पूछताछ किया गया तो रावर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के तरावांबड़ागाँव निवासी चालक ने राजाराम पाण्डेय पुत्र ओमकार पाण्डेय बताया।कार में सवार व्यापारी चंदौली जनपद के नौगढ़ थाना क्षेत्र स्थित मझिगाई गांव निवासी शनि पुत्र केशव बताया।दोनों के खिलाफ अपराध संख्या 378/ 17 धारा 419/420/467/468 255/256 IPC व 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
————————————————————————————————
मड़िहान
*करेंट की चपेट में आकर एसएसओ झुलसा*
विद्युत उपकेंद्र मड़िहान में सिरसी सेकेंड फिटर चालू करते समय करेंट की चपेट में आने से शनिवार को सुबह संबिदा कर्मी एसएसओ झुलस गया।जानकारी होने पर स्थानीय लोग इलाज के लिए मड़िहान सीएचसी लेगये।गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि रामपुर तैतीस गांव निवासी रणजीत मौर्या मड़िहान विद्युत उपकेंद्र पर संबिदा एसएसओ के पद पर नियुक्त है।शनिवार को सुबह विद्युत आपूर्ति के लिए सिरसी सेकेण्ड फिटर चालू कर रहा था।सप्लाई चालू करते समय फिटर मशीन में हाईवोल्टेज करेंट दौड़ने लगा।एसएसओ झुलस कर वहीँ जमीन पर गिर पड़ा।शोरगुल सुनकर आसपास के लोग दौड़कर गए तो देखा की एक युवक झुलसकर कराह रहा है।तत्काल इलाज के लिए सीएचसी ले गए।
पत्रकार लिखा कार से26पेटी नकली शराब बरामद-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5