पत्रकार को मातृ शोक
मिर्ज़ापुर। पत्रकार संतोष श्रीवास्तव की माता शांती देवी पत्नी स्व0 हरिशंकर का देहवासान रविवार की रात्रि लगभग सवा 11 बजे उनके निजि निवास (नई बस्ती
रमईपट्टी) में हो गया। 86 वर्षीया दिवंगत शांती देवी बीमारी के कारण काफी समय से आश्वस्थ थी।
आखिरी पल उन्होंने अपने बड़े और छोटे बेटे के सामने आखिरी साँस ली।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा इस दुःख की बेला में उनके परिवार को धैर्य प्रदान करें।