पत्रकार को शहर कोतवाली पुलिस ने भेजा जेल पत्रकारों में आक्रोश, मिर्जापुर

26

आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने संपूर्ण घटनाक्रम पर जांच के उपरांत निर्णय लेगी कि क्या पत्रकार के साथ षड्यंत्र किया गया है। जानबूझकर पत्रकार को जेल भेजने कि कहीं साजिश तो नहीं रची गई है ।आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के महासचिव वीरेंद्र गुप्ता ने इस संपूर्ण घटनाक्रम के मद्देनजर कल दिनांक 31 जनवरी को आवश्यक बैठक करेगा और यदि कोई भी दोषी पाया जाएगा तो इससे खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।पत्रकार को जेल भेजे जाने का मामला जैसे ही पत्रकारों के बीच आया तुरंत पत्रकारों ने एकजुटता दिखाते हुए कल आवश्यक बैठक बुलाई है। पत्रकार के परिजनों का आरोप है कि दिनांक 29 जनवरी 2021 को पत्रकार को शहर कोतवाली में लाया गया जहां रात भर रखने के बाद दूसरे दिन 30 तारीख को सायंकाल जेल भेज दिया गया।