औराई थाना क्षेत्र के जयरामपुर निवासी शुशील कुमार पाण्डेय उम्र 55 वर्ष एक दैनिक हिन्दी अखबार के पत्रकार हैं, आज मोटरसाइकल से किसी काम को लेकर कठारी गये थे वापस आते समय चीनीमिल तिराहा पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गये ,ग्रामीणों की मदद से औराई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, पाण्डेय के पैर में गम्भीर चोट है, इलाज चल रहा है ।।
पत्रकार घायल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5