समाचारपत्रकार सच्चिदानंद के निधन से पत्रकारों में भी दुख की लहर

पत्रकार सच्चिदानंद के निधन से पत्रकारों में भी दुख की लहर


मिर्जापुर पत्रकारिता के क्षेत्र में समूचा जीवन लगा देने वाले पत्रकार सच्चिदानंद के निधन से समूचा पत्रकार जगत स्तब्ध है। सच्चिदानंद के निधन की खबर पर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और प्रभु से परिजनों को सहन शक्ति बढ़ाने की मांग की। संगठन के महासचिव वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि बहुत ही सरल और निश्चल स्वभाव के सच्चिदानंद के जाने से पत्रकारिता के क्षेत्र में एक रिक्त स्थान हो जाए गा।स्वतंत्र पत्रकारिता के साथ कई दैनिक अखबारों में भी सच्चिदानंद के द्वारा लिखा जाता था। कई साप्ताहिक व धर्म युग में भी उनकी लेखनीय काफी चर्चित रही। मीरजापुरः गनेशगंज निवासी पत्रकार सच्चिदानंद सिंह घर में ही होम्योपैथी के कारोबार में भी सक्रिय थे।आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मिर्जापुर संदीप श्रीवास्तव ने भी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। खबर सुनते ही पत्रकारों का उनके आवास पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका था जैन टीवी के संवादाता व वरिष्ठ पत्रकार रामकृष्ण गुप्ता ने बताया कि काफी दिनों से सच्चिदानंद बीमार चल रहे थे। गांडीव के संवादाता व सीनियर पत्रकार शशि गुप्ता ने भी सच्चिदानंद के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं