समाचारपदक प्राप्त अधिकारियों कर्मचारियों का भत्ता दोगुना

पदक प्राप्त अधिकारियों कर्मचारियों का भत्ता दोगुना

*वीरेंद्र गुप्ता ,
उ0प्र0 शासन द्वारा वीरता के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक एवं वीरता पुलिस पदक चिन्ह आदि के संबंध मे पदक भत्ता के दरो मे संशोधित आदेश निर्गत किये गये है।*
*जिससे पुलिस के राजपत्रित व अराजपत्रित श्रेणी के राष्ट्रपति पुलिस पदक/ पुलिस पदक चिन्ह प्राप्त अधिकारी/ कर्मचारी को दिनांक 15.06.2018 से बढ़ी हुई दरो पर पदक भत्ते का भुगतान किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है, अब से वीरता के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक प्राप्त करने वाले अधिकारी/ कर्मचारी को भत्ता 3000 रुपये प्रति माह मिलता था इसके स्थान पर 6000 रुपये प्रतिमाह,उसी प्रकार वीरता के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक चिन्ह प्राप्त अधिकारी/ कर्मचारी को प्रतिमाह 3000 रुपये से प्रतिमाह 6000 रुपये किया गया है।वीरता के लिए पुलिस पदक व वीरता के लिए पुलिस पदक चिन्ह प्राप्त अधिकारी/ कर्मचारी को प्रतिमाह मिलने वाले भत्ते 2000 रुपये को पूर्वत रखा गया है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं