परसनपुर मेन हाईवे पर राजेश बोलेरो की चपेट में आने से हुए गंभीर घायल

89


आज दिनांक 10.12.2021 को समय करीब 20:10 बजे थाना पड़री क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसनपुर मेन हाईवे पर राजेश पुत्र रामसूरत चौहान निवासी अमाव थाना साहबगंज जनपद चंदौली उम्र करीब 38 वर्ष का अज्ञात बोलेरो से एक्सीडेंट हो गया । सूचना पर थाना पड़री पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल मोटरसाइकिल सवार को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री भिजवाया गया, जहां से प्राथमिक उपचारोपरान्त चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज हेतु घायल को जनपदीय चिकित्सालय सदर हेतु रेफर कर दिया गया । थाना पड़री पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।