परिवहन विभाग का ओवरलोडिंग पर चला चाबुक

34

63 ओवरलोड ट्रक का हुआ चालान और 5 ओवरलोड ट्रक को किया विभिन्न थानों में बंद | ओवरलोडिंग की आ रही शिकायत का संज्ञान लेकर आरoटीoओo एनफोर्समेंट ओपी सिंह के द्वारा मिर्जापुर में मंडल के अधिकारियों की ड्यूटी एoआरoटीoओo एडमिनिस्ट्रेटर/एनफोर्समेंट रवि कांत शुक्ला के नेतृत्व में पदारी चुनार नारायणपुर में चेकिंग की गई जिसमें उपरोक्त कार्यवाही की गई l रवि कांत शुक्ला ने बताया जिलाधिकारी के द्वारा वह लोड ट्रक पर करी कार्यवाही के निर्देश दिए। और जरूरत पड़ने पर कार्यवाही में एसoडीoएमo और क्षेत्र अधिकारी अभी शामिल होंगेl