63 ओवरलोड ट्रक का हुआ चालान और 5 ओवरलोड ट्रक को किया विभिन्न थानों में बंद | ओवरलोडिंग की आ रही शिकायत का संज्ञान लेकर आरoटीoओo एनफोर्समेंट ओपी सिंह के द्वारा मिर्जापुर में मंडल के अधिकारियों की ड्यूटी एoआरoटीoओo एडमिनिस्ट्रेटर/एनफोर्समेंट रवि कांत शुक्ला के नेतृत्व में पदारी चुनार नारायणपुर में चेकिंग की गई जिसमें उपरोक्त कार्यवाही की गई l रवि कांत शुक्ला ने बताया जिलाधिकारी के द्वारा वह लोड ट्रक पर करी कार्यवाही के निर्देश दिए। और जरूरत पड़ने पर कार्यवाही में एसoडीoएमo और क्षेत्र अधिकारी अभी शामिल होंगेl
होम समाचार