समाचारपरिवहन विभाग के आला अधिकारियों ने सड़कों पर निकल के लोगों से...

परिवहन विभाग के आला अधिकारियों ने सड़कों पर निकल के लोगों से किया अपील-MIRZAPUR

मिर्जापुर की सड़कों पर आज परिवहन विभाग के आला अधिकारी अपने पूरे लाव लश्कर के साथ सड़कों पर नजर आए । मामला था यातायात के नियमों का लोगों को पाठ सड़कों पर भी पढ़ाया जाए । अक्सर यह अधिकारी लोगों का चालान काटने के लिए पेनाल्टी लेने के लिए ही निकलते हैं लेकिन जब सड़कों पर बड़े मोटर मालिक से लेकर जन सामान्य लोग अपने वाहनों के साथ इन अधिकारियों को सड़कों पर देखें तो लोगों ने इस बात का एहसास किया कि रोज यह अधिकारी चालान काट के थोड़े समय के लिए जरूर तकलीफ देते हैं मगर आज उनके हाथों में चालान बुक के जगह अपील की पर्ची और जबान पर जान को बचाने की अपील के साथ मधुर शब्दों व बेहतर व्यवहार देखने को मिला । एआरटीओ रवि कांत शुक्ला मिर्जापुर की सड़कों पर लोगों से अपील करते दिखाई दिए , रवि कांत शुक्ला लोगों से निवेदन कर रहे थे कि आप लोग सड़कों पर जब भी चलें यातायात का जो भी नियम है उनको अपनाइए ।जैसे फोर व्हीलर चलाते वक्त सीट बेल्ट लगा होना चाहिए मोटरसाइकिल या अन्य टू व्हीलर गाड़ियों का प्रयोग करते समय हेलमेट अवश्य होना चाहिए किसी भी गाड़ी को ड्राइव करते वक्त मोबाइल का प्रयोग कदापि नहीं करना चाहिए ।अपने बाएं से चलने के साथ-साथ गाड़ी का ब्रेक गाड़ी के मेंटेनेंस, नेम प्लेट पर भी नियमावली के तहत काम करना चाहिए ।सड़कों पर चलने के लिए एक गाड़ी और दूसरी गाड़ियों के बीच जो निर्धारित दूरी है उसका पालन अवश्य करना चाहिए । किन जगहों पर कौन सी स्पीड होनी चाहिए इसका ध्यान न रखने से खतरा और बढ़ जाता है ,जैसे तमाम जनउपयोगी यातायात नियमों की जानकारी का पर्चा ही नहीं लोगों को सीधे अधिकारियों के द्वारा उनके कानों में सुनाया गया ।रवि कांत शुक्ला ने बताया कि हमारा प्रयास है कि यह सारी चीजें लोगों को सुनने के बाद कानों के माध्यम से दिल और दिमाग में बस जाना चाहिए ।इस सड़कों पर होने वाले आए दिन दुर्घटना से हम सबको बचना है ।सड़क पर एक भी अनभिज्ञ चालक अगर निकलता है तो इससे सड़कों पर चलने वाले अन्य लोगों को दिक्कत पैदा कर सकता है इसलिए हमारी कोशिश है कि कोई भी व्यक्ति बिना यातायात के नियम को समझे जाने और बिना पालन किए ना निकले।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं