परिवारिक कलह से नाराज होकर शास्त्री पुल से गंगा नदी में अधेड़ ने लगाई छलांग

168


दिनांक 24.01.2022 को समय करीब 22.00 बजे थाना चील्ह पर सूचना प्राप्त हुई कि नागेश तिवारी पुत्र तिलेश्वर तिवारी निवासी ग्राम कन्हेरी भगवानपुर थाना औराई उम्र करीब 50 वर्ष पारिवारिक कलह से क्षुब्द होकर साइकिल से शास्त्री ब्रिज पहुंचा और गंगा नदी में छलांग लगा दिया । सूचना पर उ0नि0 अजीत कुमार श्रीवास्तव थानाध्यक्ष चील्ह मय हमराह मौके पर पहुंचकर जरिये नाव से नागेश तिवारी उक्त को स्थानीय लोगो की मदद से गंगा नदी मे तलाश शुरू किया गया । काफी खोजबीन के बाद पानी कम होने के कारण गंगा नदी में वह डूबने की जगह फंस पाया गया । थानाध्यक्ष चिल्ह द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी तरह से उसे नाव द्वारा बाहर निकाला गया । स्थानीय स्वास्थ केन्द्र पर प्राथमिक उपचार कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर परिजनों को इस संदर्भ में जानकारी देकर सुपुर्द किया गया ।