समाचारपरीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रानिक सामान ले जाना वर्जित

परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रानिक सामान ले जाना वर्जित


उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारियो से सम्बन्धित बैठक कर जिलाधिकारी ने स्टैटिक मजिस्ट्रेट व
केन्द्रध्यक्षो को दिया आवश्यक निर्देश

परीक्षा केन्द्र के अन्दर पुस्तक, कागज, कैलुकेटर, स्लाईड रूल, सेल्युलर या एंड्राइड सहित किसी प्रकार
इलेक्ट्रानिक सामान ले जाना वर्जित

नकल विहीन व शान्तिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराना केन्द्राध्यक्षो का दायित्व

परीक्षा केन्द्र के 200 गज की परिधि में सभी फोटो स्टेट व साइबर कैफे की दुकाने रहेंगी बन्द

जनपद में 19 कलेजो में बनाये गये सेंटर

मीरजापुर, 26 नवम्बर 2021 – उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यू0पी0टी0ई0टी0) 2021 के आयोजन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में सभी केन्द्राध्यक्षों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारियो के साथ बैठक कर शान्तिपूर्ण व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये आवश्यक निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित केन्द्राध्यक्षों/व्यवस्थापको को निर्देशित करते हुये कहा कि परीक्षा को पूर्णतया नकलविहीन, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने का सम्पूर्ण दायित्व केन्द्राध्यक्षो का है। परीक्षा कार्य में लगाये गये सभी अधिकारी, कर्मचारी व पुलिस कर्मचारी भी अपने-अपने दायित्वों का पूरी पारदर्शी व निष्ठा पूर्वक करें। उन्होने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रो पर सभी व्यवस्थायें अभी से सुनिश्चित कर ली जाये। तथा रेलवे स्टेशनो व बस स्टेशन व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानो पर पुलिस की व्यवस्था की जाये। सभी परीक्षा केन्द्रो पर सी0सी0टी0 कैमरे, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई आदि सुनिश्चित कर ली जाय। दिनांक 28 नवम्बर 2021 को सम्पन्न होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा को सकुशल सम्नन कराने के लिये जनपद में 19 कालेजो को संेटर बनाया गया है जिसमें दो पालियो यथा प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से 12ः30 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 02ः30 से 05 बजे तक आयोजित की जायेगी। प्रथम पाली में 19 सेटर तथा द्वितीय पाली में 12 सेंटरो पर परीक्षा आयोजित की जायेगी जिसमें प्रथम पाली में 9108 एवं द्वितीय पाली में 5629 छात्र-छात्रायें परीक्षा देंगी। सभी परीक्षा केन्द्रो पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं 38 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं प्रत्येक केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों अभ्यर्थियों के प्रवेश के समय प्रवेश द्वार पर गहन चेकिंग तथा वीडियो रिकार्डिग भी जाये साथ ही सचल दल स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा पर्यवेक्षक दलो द्वारा परीक्षा केन्द्रो का सघन निरीक्षण किया जाये ताकि परीक्षा केन्द्रो पर किसी प्रकार की सामाग्री उपलब्ध न हो सकें। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्र के उन कक्षो पर विशेष ध्यान रखा जाये जो बन्द पड़े हो अथवा उनको प्रयोग न किया जाता हो। परीक्षा केन्द्र के अन्दर अभ्यार्थियो साथ7साथ, कक्ष निरीक्षक तथा अन्य किसी भी कर्मचारी को मोबाइल, नोटबुक या अन्य कोई यांत्रिंक एवं इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नही होगी। परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक, नामित पर्यवेक्षक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को भी कैमरा युक्त मोबाइल फोन/ स्मार्ट फोन ले जाने की अनुमति नही हैं। केन्द्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्र पर अपने साथ सामान्य कीपैड वाला जो कैमरा रहित और स्मार्ट फोन की श्रेणी न आता हो ले जा सकते हैं।
अपर जिलाधिकरी श्री शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि अभ्यार्थियो को परीक्षा हाल तथा कक्ष के भीतर प्रवेश पत्र तथा काले वाल प्वाइंट पेन के अलावा किसी भी प्रकार की पाठ्य सामाग्री कैलुलेटर, डाकुपेन, स्लाइड, रूलर, लाक टेबल तथा कैलुलेटर की सुविधा वाली इक्लेट्रानिक घड़िया, किसी प्रकार मोबाइल फोन, पेजर अथवा किसी अन्य प्रकार का इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने की अनुमति नही दी जायेगी। परीक्षा केन्द्रो पर सुचारू व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पर्याप्त मात्रा में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। परीक्षा केन्द्रो पर समय से पूर्व प्रश्नपत्रो को सुरक्षित पहुॅचाने का दायित्व स्टैटिक मजिस्ट्रेट की होगी। प्रत्येक पाली के लिये अलग-अलग स्टैटिक मजिस्ट्रेट को लगाया गया है प्रश्नपत्र खोले जाने के समय वीडियो रिकार्डिंग कराया जाना अनिवार्य होगा। इसी प्रकार उत्तर पुस्तिकाओ के शील्ड बंडल पर्याप्त पुलिस स्कार्ट के साथ निर्धारित स्थान पर पहुॅचाना सुनिश्चित किया जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा को पूरी तरह पारदर्शी, नकल विहीन व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना सभी का दायित्व है सभी लोग अपने दायित्वो का पूरी ईमानदारी व निष्ठापूर्वक निवर्हन करें। इस अवसर पर सभी उपजिलाधिकारीगण, परीक्षा केन्द्रो के केन्द्राध्क्ष, प्राचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं