समाचारपर्यटन स्थलों पर डीएम मिर्जापुर के द्वारा झाड़ू लगाकर सफाई का जनपद...

पर्यटन स्थलों पर डीएम मिर्जापुर के द्वारा झाड़ू लगाकर सफाई का जनपद वासियों को दिया संकेत

पर्यटन स्थलों को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा सपरिवार कुशियरा फाल पहुंच कर स्वयं झाड़ू लगाकर की गई सफाई

मीरजापुर 30 जून 2023- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने प्रसिद्ध कुशियरा फाल सपरिवार पहुंचकर झाड़ू लगाकर साफ सफाई की गयी। जिलाधिकारी के साथ साफ सफाई अभियान में गगनदीप, उपजिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, उप जिलाधिकारी लालगंज भरत लाल सरोज व खण्ड विकास अधिकारी छानवे भी साफ सफाई किया। जिलाधिकारी ने कहा कि कुशियरा फाल को

प्लास्टिक मुक्त करने के साथ यहां के विकास की कार्ययोजना बनाई जाएगी। लालगंज गैपुरा रोड पर स्थित लालगंज थाना क्षेत्र का प्रसिद्ध कुशियारा फाल बरसात के मौसम में प्रत्येक छुट्टी के दिनों में हजारो सैलानियो से आते रहते है। बरसात का मौसम को देखते हुये जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सुबह पहुंचकर साफ सफाई किया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक दृष्टिकोण से यह स्थल अत्यंत महत्वपूर्ण एवं प्रदेश स्तर पर पर्यटन स्थल बनने की ओर अग्रसारित हो रहा है। यहां पर गंदगी न हो इस हेतु इस स्थान को प्लास्टिक मुक्त जोन भी शीघ्र

घोषित किया जाएगा। उन्होंने कुसियरा फाल के नदी क्षेत्र में प्लास्टिक का प्रयोग न किया जाने हेतु उपस्थित लोगो को जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कुशियरा फाल के विकास के लिए संबंधित विभाग से आवश्यक विचार विमर्श कर जल्द ही कार्ययोजना तैयार कर विकास का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी व पति गगन दीप सिंह और दोनो बच्चियों के साथ साफ सफाई किया और कहा कि इस धरोहर को खुद ही संरक्षित करने पर बल दिया। सैलानियों की सुरक्षा के लिए संबंधित थाना से पुलिसकर्मियों की तैनाती कराई जाएगी।

डस्टबिन, महिलाओं के लिए वाशरूम, आदि की व्यवस्था जल्द ही की जाएगी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, उप जिलाधिकारी लालगंज भरत लाल सरोज, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविंद कुमार, रेंजर के0.के0 सिंह और छानबे व लालगंज ब्लॉक के सफाई कर्मचारी/सचिव उपस्थित रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं