समाचारपशुपालक ने लगाए आरोप, झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने ली भैंस की...

पशुपालक ने लगाए आरोप, झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने ली भैंस की जान

राजगढ़ ,मिर्जापुर । स्थानीय विकासखंड अंतर्गत ददरा गांव में बीमारी से गाभिन भैंस की मौत झोलाछाप चिकित्सक के गलत इलाज से हो गई है। भैंस की मौत से पालक में आक्रोश है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ददरा गांव निवासीनी शांति देवी पत्नी रमाशंकर ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि भैंस की बीमार के बाद उसने विकासखंड राजगढ़ के पशु चिकित्सक से संपर्क किया , पर पशु चिकित्सक ने अप्रशिक्षित पशु डॉक्टर को भेज दिया । अप्रशिक्षित पशु डॉक्टर द्वारा गाभिन भैस को गलत इंजेक्शन लगाने के आधे घंटे बाद भैंस की मौत हो जाती है ।जिससे परिजनों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है । पशुपालक शांति देवी ने बताया कि जब पशु चिकित्सा अधिकारी से संपर्क किया तो बताया गया कि भैंस की मौत सर्प डसने से हुई होगी ।क्षेत्र में चर्चा का विषय है कि पशु चिकित्सकों की टीम क्षेत्र के गांवाे मे नही पहुंचती बल्कि अप्रशिक्षित पशु डॉक्टरों को भेजकर इलाज करवाया जाता है। वही इस समय राजगढ़ क्षेत्र में झोलाछाप पशु चिकित्सक सर्वाधिक मात्रा में देखे जा सकते हैं।
पशु पालक ने झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की मांग संबंधित उच्च अधिकारियों से की है। इस संबंध में डॉक्टर पशु चिकित्सालय राजगढ़ से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे पास आए लेकिन मैं ना जाकर कोई और डॉक्टर इलाज किया है सूचना यह है कि झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ करवाई होता है या नहीं |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं