समाचारपशु पक्षियों के लिए खोला गया जर्गो जलाशय, मिर्जापुर

पशु पक्षियों के लिए खोला गया जर्गो जलाशय, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310 मिर्जापुर,

*भूतल जल रिचार्ज और पशु पक्षियों के पेयजल के लिए खोला गया जरगो जलाशय*

इमिलियाचट्टी,मिर्जापुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भूतल जल स्तर गर्मी में ठीक रखने और पशु पक्षियों को पेयजल उपलब्ध कराने हेतु पोखरा पोखरी भरने के लिए आज से समस्त जरगो प्रणाली कि नहरें खोल दी गई हैं। इस समय जरगो जलाशय में 310.5 फीट बांध के पानी का लेबल है जिसके अनुसार जरगो मेन फिडर सूलिस हेड लेबल 292 फीट पर 18.5 फीट सिचाई हेतू पानी है तथा बेड लेबल 282 पर 28.5 फीट पानी है अर्थात 18.5 फीट सिचाई के लिए और 10 फीट रिजर्व वाटर हेतू इमरजेंसी पानी जरगो जलाशय में है। इस प्रकार से विगत रिकॉर्ड के अनुसार देखा जाए तो कई वर्ष पश्चात आज जरगो जलाशय पूर्ण क्षमता 322 फीट से 11.7 फीट जरगो डैम इस समय खाली है। भूमिगत जल स्तर ठीक करने और आवश्यक पोखरा, तालाब आदि में पशु पक्षी को पेय जल हेतु आज से जरगो प्रणाली की समस्त नहरें 27 मई तक के लिए आवश्यक पंसाल से चला दी गयी है।किसान कल्याण समिति ने अपील की है कि संबंधित लोग अपने आवश्यकतानुसार इसका उपयोग करें।उक्त जानकारी हरिशंकर सिंह पटेल महामंत्री किसान कल्याण समिति जरगो जलाशय ने दी है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं