स्वस्थ रहने का अति प्राचीन तरीका है दंगल-अखिलेश सिंह -MIRZAPUR

69

छानबे । नीबीगहरवार स्थित बंगलाघाट पर रविवार को अंतरराष्ट्रीय पहलवानों ने विराट कुस्ती दंगल मे अपने दांव पेंच का प्रदर्शन कर जीत का इनाम हासिल किया ।ग्राम प्रधान आनंद सिंह गुड्डू ने पहलवानों का स्वागत किया ।महिला पहलवानों की कुस्ती देखने के लिए काफी भीड जुटी थी । कुस्ती के दौरान नैपाल के राजू थापा ने मथुरा के राजेन्द्र पहलवान को पटखनी दी ।पंजाब के सोनू पहलवान ने राजस्थान के बल्ला पहलवान को चित किया मिर्जापुर के पारस ने अयोध्या के चंदन पहलवान को चित किया मथुरा के राजेन्द्र पहलवान ने राजस्थान के बल्ला को पटखनी दी ।महाराष्ट्र के सनी पहलवान व पंजाब के बग्गा पहलवान के बीच रमेश सिंह ने 51हजार रुपये की कुस्ती करायी जो बराबरी पर छूट गयी ।महिला पहलवानों मे दिल्ली की मोनिका व गाजीपुर की सीमा महिला पहलवान की भी कुस्ती बराबरी पर छूटी ।इस विराट कुस्ती दंगल मे आनंद सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ग्राम प्रधान व रमेश सिंह प्रबंधक व पुष्पेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा ।निर्णायक की भूमिका मे सूर्य मणि पांडेयव श्याम विहारी रहे ।इस मौके पर अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश सिंह सुरेश दुबे शिव चन्द्र मिश्र भाजपा गैपुरा मंडल अध्यक्ष राम अवध पांडेय रबिन्द्रनाथ सिंह गुलाब पांडेय सहित काफी संख्या मे गणमान्य नागरिक दर्शक मौजूद रहे ।संचालन पवन पांडेय पहलवान ने किया ।