समाचारपहली बार हृदय के मरीज का सफल ऑपरेशन-MIRZAPUR

पहली बार हृदय के मरीज का सफल ऑपरेशन-MIRZAPUR

9453821310-मिर्जापुर में पहली बार हृदय के मरीज का सफल ऑपरेशन किए जाने पर अस्पताल प्रशासन ने हर्ष व्यक्त किया है ।पॉपुलर अस्पताल की तरफ से दीपक मिश्रा ने पहली बार एंजियोग्राफी व एनजीओप्लास्टि के सफलता पर डॉक्टर पंकज कुमार शर्मा को बधाई दिया है ।बताया कि अयूब खान उम्र लगभग 55 वर्ष मिर्ज़ापुर निवासी के सीने में दर्द व पसीना आने की शिकायत पर मरीज के परिजनों के द्वारा तुरंत पापुलर अस्पताल पहुंचाया गया। जिससे समय पर उपचार होने से मरीज के परिजनों को राहत है ।इस ऑपरेशन को डॉ पंकज कुमार शर्मा ने ऑपरेट किया था ।उनके साथ उनके सहयोगी ब्राउनी स्टीफेंस भी मौजूद थे। डॉ पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि मिर्जापुर के पापुलर अस्पताल में स्थित कैथ लैब की वजह से हृदय रोगियों के बेहतर उपचार मिर्जापुर में हो पाना संभव हो पा रहा है। इसके पूर्व इस तरीके की सुविधा बनारस, इलाहाबाद व अन्य बड़े शहरों में थी ।मिर्जापुर में ना होने की वजह से सही वक्त पर हृदय रोगियों को उपचार नहीं मिल पाता था। जिससे कई बेशकीमती जान नहीं बच पा रही थी ।लेकिन अब अयूब खान के सफल ऑपरेशन के बाद मिर्जापुर में पहली बार डॉ कौशिक की बदौलत पॉपुलर अस्पताल में अत्याधुनिक कैथ लैब की स्थापना कर दी गई है। मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि मरीज को 3 एस्टेंट लगाने पड़े हैं ।हालांकि मरीज अब सामान्य है ।ऐसे रोगियों को लाइफटाइम दवा के साथ परहेज करना पड़ता है ।डॉक्टर ने बताया कि अयूब खान को माइनर अटैक हुआ था ।समय रहते अस्पताल आ जाने की वजह से उनकी जान बचाई जा सकी है ।डॉक्टर ने अन्य लोगों को आगाह करते हुए बताया कि माइनर अटैक के बाद कभी-कभी मरीज के पास 1 घंटे का वक्त होता है जो बहुत ही महत्वपूर्ण वक्त माना जाता है ।अगर इस 60 मिनट के समय में मरीज को उपयुक्त इलाज मिल जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं