समाचारपहले मतदान फिर जलपान-ग्राम प्रधान हरिश्चन्द्र शुक्ल

पहले मतदान फिर जलपान-ग्राम प्रधान हरिश्चन्द्र शुक्ल

विकास खंड सिटी के ग्राम पंचायत रायपुर पोख्ता में मतदाता जागरूकता रैली प्राथमिक विद्यालय से ग्राम प्रधान हरिश्चन्द्र शुक्ल की अध्यछता में लगभग 500 की संख्या में निकाली गई छात्रों व गांव की जनता द्वारा नारा लगाया गया सब काम छोड़ देई चल सखी वोट देई के नारे सुबह 8:30 बजे से 11 बजे तक पूरे ग्राम सभा मे गूँजते रहे लोगो मे उत्साहना रही रैली खत्म होने के बाद ग्राम प्रधान द्वारा विद्यालय में सभी बच्चो व ग्रामवासियो को जलपान कराए सभी लोगो से अपील किये की पहले मतदान फिर जलपान करना है हमे रायपुर पोख्ता को शत प्रतिशत मतदान कराना है स०वि० अधि० पंचायत विनोद गौड़,व अछैबर नाथ यादव मनीष पांडेय ,नरेश तिवारी ने भी सभी ग्राम वासियो से घर घर जाकर अपील किये की हम सब को अपनी शान बचाना है शत प्रतिशत मतदान कराना है इस रैली के उपरान्त विनोद गौड़ व समस्त स्टाप द्वारा ग्राम पंचायत के विकास कार्य व इज्जत घर का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण में इंटरलॉकिंग कार्य विद्यालय शौचालय,बाउंड्री,इज्जत घर ,आदि कार्यों का निरीक्षण किया गया सभी कार्यो की सराहना किया गया सभी प्रधान व सचिव को रायपुर पोख्ता जैसा कार्य करने के लिए संदेश दिया गया इस मौके पर प्र०अ० वंदना सिंह,बंशी शुक्ल,अजित
शुक्ल,अनूप,नागेश,भागवत,कल्पनाथ,लवकुश,अरुण,विनीता,बीमा,शर्मिला,आदि लोग मौजूद रहे|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं