पहाड़ा रेलवे लाइन के पास दो व्यक्ति के ट्रेन से गिरने की सूचना, एक की मौत

117


आज दिनांक 10.06.2022 करीब प्रातः 4.00 बजे थाना पड़री क्षेत्रांतर्गत ग्राम पहाड़ा रेलवे लाइन के पास दो व्यक्ति नाम पता 1. सिदांशु महतो पुत्र वकील महतो उम्र करीब 30 वर्ष 2. मुकेश कुमार पुत्र मुन्ना साह उम्र करीब 40 वर्ष निवासीगण दानवीर डे बिहटा थाना इमादपुर जिला भोजपुर बिहार चलती ट्रेन से गिर गए जिससे शिदांशु महतो उपरोक्त की मृत्यु हो गयी । सूचना पर थानाध्यक्ष पड़री मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मुकेश उपरोक्त को घायल अवस्था में पीएचसी पडरी भिजवाया गया जहां से सदर मीरजापुर हेतु रेफर किया गया तथा शिदांशु महतो उपरोक्त शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।