समाचार*पहाड़ी ब्लॉक के साधन सहकारी संघ सिंधोरा के अध्यक्ष बने प्रणेश प्रताप...

*पहाड़ी ब्लॉक के साधन सहकारी संघ सिंधोरा के अध्यक्ष बने प्रणेश प्रताप सिंह, मिर्जापुर


पड़री मिर्ज़ापुर।*

विकास खण्ड पहाड़ी के साधन सहकारी संघ सिंधोरा के अध्यक्ष भाजपा अधिकृत प्रत्याशी जिला सहमीडिया प्रभारी प्रणेश प्रताप

सिंह को निर्विरोध साधन सहकारी संघ सिंधोरा का अध्यक्ष चुना

गया। विकासखंड पहाड़ी के कुल 6 साधन सहकारी समितियों के सहकारी समितियों का संघ सिंधोरा को बनाया गया जिसमें सभी 6 समितियों से सदस्यों की संख्या 11 व एक नामित सदश्य रहे।जिसमें प्रणेश प्रताप सिंह निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए और ओमप्रकाश सिंह निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित

हुए निर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव सहायक विकास अधिकारी कृषि व सचिव लोलारख मिश्र द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर राम सिंह,मणिशंकर सिंह, रामदेव सरोज,मृत्युंजय सिंह उर्फ डब्बू सिंह,अशोक मौर्य,महावीर सिंह,अजय ओझा,ब्यास


बिन्द,समेत अन्य लोगो ने प्रणेश प्रताप सिंह को साधन सहकारी संघ सिंधोरा के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं एवं बधाई दिया इस अवसर पर हीरामणि,भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार सोनकर,पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह,संजय मौर्य,अनिल पटेल,रामअवध आदि लोग उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -