पहाड़ पर स्थित गड्ढे में दो अधजले शव मिलने से सनसनी ,मिर्जापुर

43

*आज दिनांक 15.01.2021 को समय लगभग 13.00 बजे थाना अहरौरा पुलिस को ग्राम छातों पहाड़ी पर गड्ढे में दो अज्ञात जले हुए शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई, मौके पर क्षेत्राधिकारी आपरेशन, थानाध्यक्ष अहरौरा पुलिस बल के साथ मौजूद है, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर मौके के लिए प्रस्थान कर गये है, दोनो शवों को बाहर निकाल कर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।*