*राजदीप पीजी कालेज में पांच दिवसीय रेंजर्स शिविर का समापन।*
कैलहट(मिर्ज़ापुर)
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जनपद मिर्जापुर के बैनर तले राजदीप पीजी कालेज कैलहट में पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स शिविर में रेंजर्स की छात्राओं को टेंट निर्माण,गैजेट निर्माण,रंगोली,भोजन कुकिंग आदि की जानकारी दी गई।समापन अवसर पर राजदीप पीजी कॉलेज के प्रबन्धक इंजीनियर राज बहादुर सिंह ने रोवर्स रेंजर्स के योगदान को बताते हुए कहा कि रोवर्स एवं रेंजर्स का देश एवं समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। ट्रेनर का उद्देश्य रोवर्स रेंजर्स के अंदर अनुशासन पैदा करना, विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रतिभा को निखारना,आत्मविश्वास पैदा करना, साहस पैदा करना होता है। रोवर्स रेंजर्स राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।आपात स्थिति से निपटने की भी ट्रेनिंग दी जाती है। कैंप का संचालन ट्रेनिंग काउंसलर चुनार मुकेश कुमार ने किया। समापन अवसर पर प्राचार्या डा गायत्री सिंह, प्रादेशिक संठन कमिश्नर स्काउट कमलेश द्विवेदी, मंजू सिंह, चंचला सिंह,सीमा सिंह, प्रिया सिंह, प्रियंका आदि उपस्थित रहे।