पुनवासी लाल उपरोक्त मानसिक रूप से अस्वस्थ्य होने के कारण आसानी लगभग ।। वर्ष पूर्व दिनांक – 09-05-2009 को पाकिस्तान सीमा में प्रवेश कर गया.जिसके संबंध में पुनवासी लाल पुत्र कुन्दर लाल के नाम से मु 0 अ 0 सं0-235 / 09 धारा -14 फार्नर एक्ट थाना नौलाखा लौहासपाकिस्तानामें पंजीकृत हुआ । जिसके संबंध में भारत सरकार के अनुसचिव का पत्र लगभग 05 वर्ष पूर्व जिलाधिकारी वाराणसी को प्रेषित किया गया था जिसमें अंकित था कि पनवासी लाल उम्र 25 वर्ष वाराणसी से लगभग 40 किलोमीटर गाँव में रहता है उसके पिता खेतिहर मजदूर का काम करते थे ।तभी से इनकी खोज – बीन जारी थी । पुनवासी लाल उपरोक्त के संबंध में जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा , जिलाधिकारी मीरजापुर को पुनवासी लाल की खोज बीन हेतु पत्र प्रेषित किया गया किन्तु जनपद मीरजापुर में पुनवासी लाल का पता स्पष्ट न होने के कारण छानबीन करने के पश्चात भी कोई जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी । पुनः 06 फरवरी 2019 को उ O प्रशासन से जिलाधिकारी सहारनपुर , हापुड़ , एवं मीरजापुर को नागरिकता पुष्टि हेतु व छानबीन करने हेतु पत्र जिलाधिकारी मीरजापुर को आया जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देश पर एलआईयू मीरजापुर द्वारा छानबीन किया जाने लगा । नाम पता स्पष्ट न होने के बावजूद भी काफी प्रयास के बाद दिनांक – 01-10-2020 को थाना को देहात अन्तर्गत ग्राम भरूहना में पुछताछ के दौरान पुनवासी लाल उपरोक्त को तश्दीक किया गया तथा उनकी बहन श्रीमती किरन पली मूत्रू ग्राम बसईटा बहुती थाना लालगंज मीरजापुर से मोबाईल पर वार्ता की गयी । श्रीमती किरण द्वारा बताया गया कि मेरा भाई पुनवासी लाल मानसिक रूप से अवस्थ्य था जो लगभग 10 वर्ष पूर्व घर से कही चला गया जिसका अभी तक पता नहीं चला । दिनांक – 02-10-2011 को उनकी बहन किरन अपने पति व ग्राम प्रधान भरूहना के साथ एलआईयू कार्यालय मीरजापुर आयी तथा फोटो देखकर पहचान की । उपरोक्त आधार पर भारत सरकार व उ O प्रशासन में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय के संयुक्त हस्ताक्षर से पत्राचार किया गया जिस आधार पर पाकिस्तान से छुटकर अटारी बार्डर पर बीएसएफ को सौफा गया जिसकी कोरोना जांच की गयी ।सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण होने पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एक आरक्षी को पुनवासी की बहन व उनके पति के साथ दिनांक – 01-01-2021 को बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन वाराणसी से अमृतसर के लिए रवाना किया गया । जो आज बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन से वाराणसी कैंट स्टेशन आया , जहाँ से बस द्वारा बहन , बहनोई व एक पुलिसकर्मी के साथ मीरजापुर पहुंचा ।
पाकिस्तान की जेल से मुक्त होकर आए मिर्जापुर के नागरिक का किया गया सम्मान
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5