समाचारपाकिस्तान को पराजित करने वाले वीर योद्धा मिर्जापुर में भी

पाकिस्तान को पराजित करने वाले वीर योद्धा मिर्जापुर में भी

पटेहरा गांव अब शहीद केशरी सिंह कहा जाएगा, 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान शहीद हुए थे मिर्जापुर के वीर बांकुड़ा शहीद केशरी सिंह
-केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पत्र पर आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है
-शहीद केशरी सिंह के नाम पर गांव का नाम रखने से शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि होगी: अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार
मिर्जापुर
जनपद के लालगंज तहसील के पटेहरा गांव का नाम 1971 में भारत – पाकिस्तान युद्ध में दुश्मन के दांत खट्टे कर देने वाले मिर्जापुर जनपद के वीर बांकुड़ा शहीद केशरी सिंह के नाम पर रखा जाएगा। इस बाबत मुख्यमंत्री कार्यालय ने आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने इस बाबत पिछले साल दिसंबर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा था और उनसे मांग की थी कि पटेहरा गांव का नाम बदलकर 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिक केशरी सिंह के नाम पर रखा जाए।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने पत्र में कहा था कि पटेहरा गांव की ग्राम प्रधान श्रीमती सावित्री देवी ने 14 अगस्त 2017 को ग्राम पंचायत पटेहरा कला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में जनपद के अधिकारी, सेना के अधिकारी, जवानों व स्थानीय विधायक ने भाग लिया था। इस कार्यक्रम के दौरान पटेहरा गांव में शहीद केशरी सिंह की प्रतिमा स्थापित की गई। तत्पश्चात ग्राम प्रधान ने अनुरोध किया था कि ग्राम पंचायत पटेहरा कला का नाम बदलकर शहीद केशरी सिंह के नाम पर रख दिया जाए। इससे क्षेत्रवासियों में शहीद की स्मृति सदैव रहेगी एवं देशप्रेम की भावना सुदृढ़ होगी। साथ ही ग्रामवासी अपने सपूत के बलिदान पर गौरवान्वित अनुभव करेंगे।
अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन करते हुए कहा था कि शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि देने व उनके बलिदान को जीवंत बनाने हेतु ग्राम पंचायत पटेहरा कला का नाम बदलकर स्व. शहीद केशरी सिंह के नाम पर रखा जाए।
शहीद केशरी सिंह जी का परिचय:
शहीद केशरी सिंह लालगंज स्थित ग्राम पटेहरा, पो. बिलरा के निवासी थें। उनके पिता का नाम स्वर्गीय रामप्रताप सिंह था। आप भारतीय सेना में बतौर सैनिक सेवारत थे। भारत पाक युद्ध के दौरान 9 दिसंबर 1971 में केशरी सिंह शहीद हो गए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं